Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

श्राद्ध कर्म में पूर्व जिला पार्षद ने की आर्थिक सहयोग

घाटशिला:- अनुमंडल के धर्मबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी निवासी दशरथ कालिंदी को शुक्रवार को पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजू कर्मकार ने आर्थिक रुप से सहयोग की । विदित हो कि दशरथ कालिंदी राजू कर्मकार से श्राद्ध कर्म में आर्थिक सहयोग करने की अपील किया था । राजू कर्मकार ने दशरथ कालिंदी को सहयोग करते हुए कहा कि आगे भी शोकाकुल परिवार के पुत्र दशरत कालिंदी को आगे भी सहयोग करने आश्वासन दिया है। मौके पर कृष्णा महंती, बबलू जना तुुुुलसी मुखी समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post