महुआडांड़
महुआडांड़ प्रतिनिधि: प्रखंड अंतर्गत अक्सी पंचायत के भीतर चेतमा में भवन विभाग द्वारा पूल और ग्राम बासंकरचा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बासंकरचा से पुरनडीह भाया दौना दुरूप तक पथ निर्माण का शिलान्यास मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा पंडित के उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण कर किया।बताते चलें कि नेतरहाट थाना के अति नक्सल पंचायत दौना के कई आधे,कोरगी, पुरनडीह दौना ,दुरूप गांवों में सड़क नहीं होने से आज भी वे विकास योजनाओं से वंचित हैं। कई अधिकारियों के दौर के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका था। जिससे लेकर ग्रामीणों ने कई बार विधायक सहित डीसी सड़क निर्माण की मांग किए थे। शिलान्यास के मौके पर जिप सदस्य मनीना कुजूर,अक्सी पंचायत मुखिया विरिजियना कुजूर, इफ्तिखार अहमद, मनोज जयसवाल ,भुवनेश्वर सिंह मनीष सिंह ,अनिल मनोहर , पाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और विभाग के एसडीओ उपस्थित थे। वही विधायक अपने दौरे में महुआडांड़ स्थित संत जेवियर महाविद्यालय और संत जोसेफ प्लस 2 विद्यालय का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था और पढ़ाई का जानकारी ली।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की