Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अनियंत्रित टेम्पो को बचाने के बचाते बचाते इनोवा का रैंलिग से टकराया

पलामु पांकी मेदनीनगर मुख्य पथ पर कोनवाई पुल के पास टेम्पू को बचाने के क्रम में एक कार गाड़ी न0 JH13F 6868 पुल के रेलिंग से टकरा कर छतिग्रस्त हो गई। पीछे से आ रही इनोवा कार गाड़ी न0 JH01AR 7900 ने छतिग्रस्त कार को टक्कर मारी। किसी को हताहत होने की खबर नही है। मौके पर पांकी पुलिस पंहुच कर आगे की कार्यवाई कर रही थी।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post