Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अचानक ब्रेक लग जाने से दो पहिया वाहन सवार गिरा हुआ बेहोश। महुआडांड़ पीएलभी आजाद अहमद ने पहुंचा हॉस्पिटल

महुआडांड़ स्थित बस पड़ाव में दो पहिया वाहन सवार अभिनाश कुजुर पिता मिलियानुस कुजूर ग्राम चेतमा अचानक ब्रेक लग जाने के कारण वाहन से गिर गया और वह बेहोश हो गया। तत्परता दिखाते हुए महुआडांड़ पीएलभी आजाद अहमद के द्वारा उसे उठाकर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो के द्वारा की गई। इस संबंध में डॉ अमित खलखो ने बताया कि इसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया अभी खतरे से बाहर है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post