महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्थित बिजली के खंभे से दो बाइक सवार द्वारा सीधे टक्कर हो गई ।जिसमें ललित कुजूर और रूबेन एक्का घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी असीम रजक घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से ऑटो वाहन रुकवा कर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ का भेजा गया। जहां ललित कुजूर हालत गंभीर बनी हुई है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो, सहयोगी उत्तम कुमार कांता लकड़ा उपेंद्र कुमार हिमांशु बाखला द्वारा दोनों का इलाज किया गया। जहां ललित कुजूर के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु लातेहार सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। ये दोनों महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजडण्डा निवासी हैं। घायल के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की