Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

महुआडांड़ थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर कई लीटर देसी शराब व जावा महुआ किया नष्ट।

rajdhani news

महुआडांड़ क्षेत्र के ग्राम डीपाटोली, रामपूर, उरांव टोली ,बडाईक टोली सहित कई अन्य जगहों पर देशी शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई हेतु छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी शराब को जप्त कर शराब बनाने हेतु घर पर रखे जावा महुआ को नष्ट किया गया। वही शराब बनाकर बेचने वालों को आखरी चेतावनी देते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात थाना पुलिस द्वारा कही गई। इस छापामारी में लातेहार और महुआडांड़ की टीम शामिल थी। छापामारी होते देसी शराब विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गई है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post