Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

कोवाड़ में भाकपा माले की मीटिंग में लिया गया किसान पंचायत लगाने का निर्णय।

गिरिडीह

सरकार की किसान विरोधी कृषि नीतियों के खिलाफ जगह-जगह किसान पंचायतें लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए इन कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। सरकार के इन तीनों काले कानूनों से किसानों की बर्बादी के साथ-साथ हर गरीब के ऊपर आफत आने वाली है।

उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने आज कोवाड़ में माले के अगुआ कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। मीटिंग का आयोजन पार्टी की लोकल कमेटियों के सम्मेलन के साथ-साथ किसान पंचायतों के भी आयोजन को लेकर की गई थी।

आज की मीटिंग की अगुवाई पार्टी के गिरिडीह ग्रामीण प्रभारी पप्पू खान तथा संचालन मनोज कुमार यादव ने किया और कहा कि भाकपा माले का मजदूर-किसानों के साथ-साथ आम जनता के भी हित में संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में जनता के बीच कई प्रमुख सवाल हैं, जिन्हें केंद्रित करते हुए आगामी 22 फरवरी को कामरेड रमेश वर्मा जी की नौवीं बरसी पर कोवाड़ में एक बड़ी किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। माले नेताओं ने गिरिडीह प्रखंड कार्यालय के आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा रहने, वहां जनता को हर काम के पैसे लगने, योजनाओं में पीसी तथा जमीन संबंधी हर काम में अंचल कार्यालय में घूस लगने का भी आरोप लगाया।

22 फरवरी कोवाड़ में पार्टी के लोकल सम्मेलन सह किसान पंचायत आयोजन के संकल्प के साथ बैठक समाप्त की गई।

आज की बैठक में अन्य लोगों के अलावा दीपक कुमार वर्मा, संजय मुर्मू, कार्तिक वर्मा, पंकज वर्मा, सोफी मियां, संजय चौधरी, बालेश्वर तुरी, बिनोद चौधरी, बालेश्वर यादव, सुनील यादव, विनोद कोड़ा समेत अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post