Breaking
Mon. Aug 18th, 2025

प्रखंड के बीडीओ सहित 20 लोगों ने लगाई कोरोनावायरस के वैक्सीन

घाटशिला:- अनुमंडल अस्पताल के घाटशिला प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव समेत 20 कर्मियाें ने काेराेना से बचाव के लिए कोविड का वैक्सीन लिया। बीडीओ कुमार एस अभिनव, दिलीप बारिक, प्रखंड नाजीर मनाेज मुकुल कक्षप, जनसेवक देवेन महताे, आशाराम महताे, पीयुष मंडल, काैशिक दे, जेई शशि शेखर, गीता रानी महताे, सूरमा समल, विकास महताे ने वैक्सीन लिया।

सभी कर्मियाें काे अस्पताल प्रबंधन द्वारा वैक्सीन दिए जाने के बाद 30 मिनट अंडर अब्जर्वेशन में रखा गया इसके बाद सभी को छाेड़ दिया गया। बीडीओ सहित ने सभी लोगों से निर्भय होकर टीका लेने की अपील भी की ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post