गिरिडीह
जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को कोविड 19 का अक्टूबर व दिसम्बर 2020 का चावल वर्ग 1 से 5 तक के 92 विद्यार्थियों के बीच प्रति विद्यार्थी 6.6 किलोग्राम व वर्ग 6 से 8 तक के 112 विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 9.9 किलोग्राम चावल का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद,संयोजिका रीता देवी, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र राम,सुरेंद्र कुमार शर्मा,वार्ड सदस्य अनिल कुमार गोस्वामी द्वारा किया गया । इस बाबत प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी ने जानकारी दिया कि कोविड 19 का चावल वितरण किया जा रहा है। छात्रवृत्ति का वितरण शीघ्र कर दिया जायेगा। उक्त अवसर पर पारा शिक्षक सरिता कुमारी, श्यामदेव राम,घनश्याम गोस्वामी,रविन्द्र पाण्डेय,मनीष कुमार सिन्हा,शारदा देवी, जिरिया देवी आदि अभिभावक मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट