Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

ट्रक मालिकों को धरना स्थल पर दिया सहयोग

लोहरदगा हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के बाहर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन दिन रात के धरने पर बैठे लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के ट्रक मालिकों के लिए अपर बाजार चुन्नीलाल स्कूल के सामने स्थित बंटी होटल के मालिक बंटी वर्मा ने आज रात्रि धरना स्थल पर पहुंचकर सभी ट्रक मालिकों को निशुल्क भोजन कराया !इसके लिए लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड बीमरला ट्रक आँनर एसोसिएशन बंटी वर्मा को धन्यवाद देती है और इस जन आंदोलन में उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करती है!

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post