Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने कॉमर्स प्लाजा के पास चलाया मास्क व हेलमेट जांच अभियान,तीन बाइक सवाराें काे भेजा थाना

हेलमेट व मास्क की जांच करते एसडीओ एवं थाना प्रभारी।

घाटशिला:-

एसडीओ सत्यवीर रजक ने घाटशिला मेन राेड काॅमर्स प्लाजा के निकट बाइक सवाराें की हेलमेट व कागजाताें की जांच की। इस दाैरान घाटशिला थाना के थाना प्रभारी इंद्र देव राम व पुलिस कर्मी भी माैजूद थे। इस दाैरान आने जाने वाले कई बाइक सवाराें काे राेक कर हेलमेट व मास्क की जांच की गई। वहीं एसडीओ ने आस पास बिना मास्क के घूमने वाले लाेगाें काे फटकार भी लगाई। एसडीओ के स्वंय हेलमेट व मास्क जांचने की सूचना मिलने पर कई लाेग आनन फानन में अपने घर में जाकर हेलमेट पहनकर कर सड़क पर निकले।

वहीं कईयाें ने अपना रास्ता बदलने में ही समझदारी समझी। इस क्रम में एसडीओ ने आस पास के दुकानदाराें काे भी आस पास गंदगी नहीं फैलाने का निर्देश दिया। वहीं एक केक दुकान से ट्रेड लाइसेंस की मांग की। इस दाैरान तीन बाइक सवार काे बीना हेल्मेट व मास्क के रहने पर घाटशिला थाना के हवाले कर दिया गया। वहीं थाना प्रभारी इंद्र देव राम ने भी बताया कि लाेग हेलमेट व मास्क पहनकर चले, साथ ही अपने वाहन के कागजात भी अपने पास रखें। भविष्य में इस प्रकार का जांच अभियान बराबर चलाया जाएगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post