Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

ट्रक एसोसिएशन की अहम बैठक संपन्न

लोहरदगा। लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला की एक अहम बैठक हुई !इस बैठक में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक यादव ,प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव डॉ अजय साहदेव ,कांग्रेस बिशनपुर प्रभारी शकील अहमद ,विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष वकील खान, खलील अंसारी, हाजी जबारूउल अंसारी एवं रामाधार पाठक उपस्थित थे! बैठक में ट्रक मालिकों ने यह बताया की हिंडालको कंपनी किस तरह से ट्रक मालिकों का शोषण कर रही है एवं उचित भाड़ा एवं उचित ट्रिप भी नहीं दे रही है! जिस कारण से ट्रक मालिक 6 दिनों से दिन-रात धरने पर हैं एवं ट्रकों की समस्या के अलावा यह भी बताया कहा गया कि आज तक हिंडालको कंपनी ने यहां के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की अनदेखी करती आई है !किसी भी प्रकार का रोजगार आज तक मुहैया नहीं कराया गया है और विकास के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है !जबकि कंपनी वर्षों से करोड़ों रुपए की संपत्ति यहां से ले गई हैं. और हर वर्ष करोड़ों रुपए कमाती है! कंपनी ने एक तरफ रोजगार नहीं दिया है और दूसरी तरफ शहर को बदहाल करके रखा हुआ है !शहर के बीच में डंपिंग यार्ड बना दिया गया है, जिसके कारण प्रदूषण भी फैल रहा है लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं ! गरीबों और खेत के जमीन मालिकों को बिना मुआवजा दिए हुए उनकी जमीनों पर जबरदस्ती रोपवे का टावर लगा दिया गया है और रैयतो की खेती योग्य जमीन को बर्बाद कर दिया गया है जिसका मुआवजा दिया जाना चाहिए! हिंडालको के द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ इस बार ट्रक मालिक और लोहरदगा की जनता आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और कंपनी को सबक सीखाया जाएगा !सभी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात नेताओं ने हिंडाल्को के द्वारा जो दमनकारी नीति अपनाई जा रही उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की और कहा कि हिंडालको इस तरह की हरकतों से बाज आए और हम सभी आपकी मांगों से पूर्ण रूप से सहमत हैं ,हम लोग आप लोगों के साथ हैं! ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हिंडालको अगर जल्द समस्याओं का हल नहीं करती है तो बॉक्साइट का परिवहन ठप करा दिया जाएगा एवं सभी माइंस बंद करा दी जाएगी !जब तक कि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता ! इसके पश्चात सारी वस्तु स्थिति से एसोसिएशन के संरक्षक वह माननीय सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी को भी दूरभाष से अवगत कराया गया! लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कवलजीत सिंह उपाध्यक्ष विनोद सिंह अभय सिंह रहमत अंसारी आफताब आलम गुड्डू ,गुड्डू खान एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला की ओर से शशिकांत दास एवं शंकर ऊराव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post