लोचर नदी की पुलिया को तोड़ने पर लगी है कंपनियां 

0
390

केरेडारी प्रखण्ड के लोचर नदी पर बने पुलिया का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है ।भारी वाहनों के परिवहन के कारण पुल टूटने की स्थिति में है ।ग्राम सभा के द्वारा पुलिया के किनारे सूचना पट भी लगाया गया है जिसकी अनदेखी कर कंपनियां भारी सामानों को लेकर आना जाना कर रही है ।ये पुलिया दर्जनों गांवों के संपर्क को जोड़ती है ।पुलिया की जर्जर स्थिति की जानकारी कंपनी को स्थानीय स्लोगों ने दिया व रोक भी लगाया । फिर कंपनी चुपके से रात्री में सामानों को ढोती है जिससे स्थानीय लोगों में रोष ब्याप्त है ।ग्रामीण बहुत जल्द आंदोलन करने पर विचार कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी पहले पुलिया का मरम्मती करवा लें तब अपने सामानों को ढोये। वैसे ये हकीकत भी है कि वाहनों के परिचालन के कारण प्रदूषण से लोग त्रस्त हैँ ।धूल उड़ने से लोग तरह तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कम्पनी पानी के छिड़काव के बिना गाड़ियां चलवा रही है ।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट