Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

अनुमंडल कार्यालय के अधीक्षक चंद्रशेखर पोद्दार को दी गई विदाई

चंद्रशेखर पोद्दार को विदाई देते एसडीओ सत्यवीर रजक एवं अन्य।

घाटशिला:-अनुमंडल कार्यालय के अधीक्षक चंद्रशेखर पोद्दार को सेवानिवृत्त होने के पर अनुमंडल कार्यालय में एक सभा का आयोजन कर विदाई दी गई। इस मौके एसडीओ सत्यवीर रजक ने सेवानिवृत्त हुए चंद्रशेखर पोद्दार को गुलदस्ता देकर एवं शाल ओढ़ाकर विदाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उनके आगे के जीवन अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें इसकी कामना दी। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि जो विभाग में आया है उन्होंने एक ना एक दिन सभी की सेवा समाप्त होती है। यह सभी विभागों एवं जीवन का संचार है । लोग के जाने के बाद ही उक्त व्यक्ति के अच्छाई एवं बुराई सामने आता है । सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर रहना एवं काम करना चाहती । कभी कभार विभाग में काम की व्यस्तता के कारण एवं उच्च अधिकारियों के दबिश पर लोग एक दूसरे का बुराई करते हैं । लेकिन कोई भी व्यक्ति अंदर से बुरा नहीं होता है। श्री पोद्दार एक अच्छे इंसान हैं जो अपनी मेहनत और लगन से पूरी नौकरी की है वे अपने काम को पुरी निष्ठा के साथ किया उनकी याद हमेशा रहेगी । इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, उप-कोषागार,घाटशिला कर्मी, उप-निबंधन, घाटशिला कर्मी एवं अनुमण्डल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post