Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो कर्मी PHED कार्यपालक अभियंता कार्यालय का किया घेराव..

लातेहार :

आंदोलनरत हुए झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ…. अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो कर्मी PHED कार्यपालक अभियंता कार्यालय का किया घेराव…बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान समेत पांच सुत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं कर्मी…

जिला अध्यक्ष शीला देवी प्रदेश अध्यक्ष बी महतो के नेतृत्व में।

(1)सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ₹1000 मासिक एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान सत्संग में समुच्चय समुच्चय राज्य में पारदर्शिता के रूप में भुगतान सुनिश्चित किया जाये ,(२)जल सहिया का पोशाक लंबी अवधि से आपूर्ति नहीं की गई है अभिलंब आपूर्ति किया जाए (३) सरकार द्वारा प्रदत आकस्मिक मन की राशि राशि ब्लीचिंग पाउडर जल जांच किट की आपूर्ति आपूर्ति की आपूर्ति आपूर्ति प्रत्येक पंचायत ग्राम जल स्वच्छता समिति के बाद बीच वितरण करना सुनिश्चित किया जाए (४)स्वच्छता सभा के लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग विभाग स्तर पर कर लिया जाता है जल सहियाओं को भुगतान नहीं किया गया एवं B.C/S.M.के कार्यरत स्थिति को स्पष्ट किया जाए, क्योंकि कार्य करने में कठिनाई हो रही है यदि में कार्यरत है तो ठीक है यदि नहीं तो उनके स्थान पर योग जलसहिया को चयनित होने का अवसर प्रदान किया जाए (५) जल सहिया को कार्य अधिकार से वंचित करने की साजिश की जांच कराई जाए एवं तमाम निर्मित योजनाओं का प्रमाण पत्र जलसहिया के माध्यम से जिले के उपायुक्त को देख रेख में संकलित किया जाए ताकि वास्तविक पता चले कि धरातल पर कितनी योजनाएं हैं और कितनी योजनाएं की बंदरबांट कर ली गई है।

758 जल सहिया लातेहार जिले के सभी प्रखंड गांव से जलसहिया आए थे। इन्होंने कार्यपालक अभियंता पी एच डी कुजुर साहब को फूल के गुच्छा दे कर के अपनी समस्या को रखें ।कुजूर साहब ने समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post