गिरिडीह
किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ शनिवार को देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने गिरिडीह जिला के गावाँ में चक्का जाम किया और वाहनों की आवाजाही रोक दी । गावाँ काली मंडा से किसानों का जत्था निकला जिसकी अगुवाई आम आदमी पार्टी धनवार विधानसभा के प्रभारी सागर कुमार चौधरी कर रहे थे । काली मंडा से किसानों का जुलूस थाना मोड पहुंँचा जहाँ दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया गया । मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए सागर कुमार चौधरी ने कहा कि तीनों कृषि कानून को रद्द करने की माँग को लेकर देश के किसान दिल्ली बोर्डर पर पिछले दो महीने से आन्दोलनरत हैं । लेकिन सरकार कुंभकरण के नींद में सो रही है । और किसानों को बदनाम करने के लिए भाजपा एक से एक प्रपंच रच रही है । और सारे प्रपंच नाकाम है । उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब देश के गाँव गाँव तक पहुँच चुका है । मोदी सरकार अब भी जाग जाये नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब देश के मजदूर किसान और नौजवान मोदी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेगी । आम आदमी पार्टी के युवा नेता अखिलेश पाण्डेय ने कृषि कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि कृषि कानून से असिमित जमाखोरी बढ़ेगी , कान्ट्रेक्ट फार्मिंग से किसान मजदूर बन जायेंगे , सरकारी मंडियाँ खत्म हो जायेगी , पूँजीपतियों का राज स्थापित होगा , गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा । उन्होंने आह्वान किया कि तीनों काले कृषि कानून के खिलाफ युवा एकजुट हो ।
चक्का जाम कार्यक्रम के समर्थन में आम आदमी पार्टी के विवेक सिंह, सुनील मिस्त्री, मनीष यादव, सन्नी यादव, जितेंद्र यादव, सागर चौधरी, राजेश दास, हर्षवर्धन सिसोदिया, विकास रजक, दिलीप राजवंशी, विकाश राजवंशी, सुजीत तुरी, कमाल खान, आशिक़ आलम सहित कई लोग मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट