Sat. Jul 27th, 2024

बासुकिनाथ में अरघा पूजा पर लगा विराम श्रद्धालुओं को मिली स्पर्श पूजा की अनुमति

दुमका प्रियव्रत झा
सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम मे शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया प्रातः काल ही पंडा धर्मरक्षिणी एवं मंदिर प्रबंधन के द्वारा अरघा हटा लेने की कवायद शुरू हो गई थी अरघा हटने के बाद से पंडा पुरोहितों एवं श्रद्धालुओ के बीच हर्षोल्लास का माहौल छा गया। इस मौके पर खुशी का इज़हार करते हुए पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि लगभग एक वर्ष के बाद आज से श्रद्धालु पहले की तरह ही बाबा फौजदारी का पूजन दर्शन कर सकेंगे। फौजदारी दरबार में पहले से ही स्पर्श पूजा की परंपरा चली आ रही है । अरघा लगे रहने से मंदिर में श्रद्धालुओं की कमी भी देखी जा रही थी। अरघा लगे रहने से श्रद्धालुओ को पूजन कर संतुष्टि नही मिल रही थी। वही अरघा हटने से पूजा करने आए श्रद्धालुओं की उत्साह को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

Related Post