Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने गोद लिए हुए गांव- डालापानी, पंचायत -बैक, थाना -एम.जी.एम. का दौरा किया गया l

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने गोद लिए हुए गांव- डालापानी, पंचायत -बैक, थाना -एम.जी.एम. का दौरा किया गया l वहां पर मुखिया एवं गांव के लोगों से गांव के समस्या से रूबरू हुए, जिसमें गांव में शिक्षा, पीने का पानी, कृषि एवं जानवरों से संबंधित अनेकों समस्या बताया गया हैl

अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्राथमिकता के तौर पर निम्नांकित कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया :-

1. मेडिकल कैंप का आयोजन करना, 2. खराब पड़े चापाकल को ठीक कराना, 3. टाटा कम्पनी द्वारा लगाये गये पानी टंकी मोटर को रिपेयर कराना, 4. बच्चों के लिए स्कूल बैग कॉपी इत्यादि का वितरण करना, 5. विकलांगो एवं वृद्ध व्यक्तियों के लिए पेंशन से संबंधित कार्य में मदद करना, 6. कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे एवं बच्चियों के लिये पुस्तकालय खोलना l

Related Post