पलाम// पांकी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर में हाथियों के झुंड ने एक दंपती पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी को हाथियों ने पटक कर मार डाला। जबकि पति इस हमले में जख्मी हो गया। घटना देर रात की है। आज घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। साथ ही हाथियों को इस क्षेत्र से नहीं भगाए जाने से लोग वन विभाग के प्रति आक्रोशित भी हैं। मृतका की पहचान फूलो देवी के रूप में की गई।
बबलू खान की रिपोर्ट