Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

लगातार बेसहारों का सहारा है जन कल्याण संगठन

लगातार बेसहारों का सहारा है जन कल्याण संगठन देवरी प्रखंड के कई गांवों का दौरा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बुधवार को किया। चतरो पंचायत के सलैया पहरी गांव के सितो पंडित का बेटा *महेंद्र पंडित* जिसकी इसी सप्ताह बीमारी के वजह से मौत हो गई थी उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

और पीड़ित परिवार को श्राद्ध कार्यक्रम के लिए यथा सम्भव सहयोग करने की बात कही गई जो कि रविवार को पूरी कर दी जाएगी।

वहीं आज चिलखारी, बुतुरूवा टाड़, आडवारा एवं अन्य कई गांवों में चिन्हित कर कमजोर बेसहारा वृद्ध जनों को प्रोटीन पाउडर,गरीब औरतों को साबुन एवं बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया।

इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संगठन लगातार इस तरह का कार्य करते आ रही है और करते रहेगी ।

वहीं ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से संगठन की सराहना की।

इस कार्यक्रम में संगठन महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह,इदरीस अंसारी, समसुल अंसारी, डॉ इम्तियाज अंसारी गु रुदयाल हाजरा एवं अन्य कई सदस्य शामिल थे।

डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post