Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान को एआईएसएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शुभकामनाएं दी। सम्मानित किए जाने पर अयुब खान को लोगों ने बधाई दी है।

लातेहार। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISM) बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने पथ निर्माण विश्रामागार चंदवा में कोबिड-19 के दौरान सामाजिक छेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान कामता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

बधाई देने वाले सुरेन्द्र सिंह, अजीज अंसारी, ललन राम, साजीद खान, सनीफ मियां, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन ठाकुर, सनिका मुंडा, दसवा परहैया, बसंत राम, ईबरार अहमद, जितन गंझु, सुलेंन्द्र गंझु ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान कोबिड19 के दौरान असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला ही नहीं पुरे पलामू प्रमंडल मे उन्होंने सबसे पहले आगे आए, एक टीम बनाकर घर से रोटी सब्जी लेकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किए, भूख से किसी की मौत न हो इसके लिए महिनों तक घुमघुम कर असहायों को चिन्हित कर बीडीओ के माध्यम से उनतक 10 – 10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध करवाया, चंदवा सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मीयों मे ग्लब्स की कमी देखी तो स्वास्थ्य प्रभारी को तत्काल ग्लब्स उपलब्ध कराया, हस्तक्षेप कर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत प्रवासी मजदूर को एम्बुलेंस से बिहार उनके घर भेजवाया, ईद त्योहार पर कोबिड-19 के कस्तुरबा और हड़गड़वा क्वारंटाईन केंद्र में प्रवासी मजदूरों के बीच सेवंई, मास्क और साबून का वितरण किया, वे गरीब असहायों वंचितों की आवाज हमेशा उठाते रहते हैं।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post