BIG NEWS CHATRA: 2680 चक्र जिन्दा कारतूस एव अमेरिकन हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

0
541

चतरा : प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना पुलिस व सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सली कुरियर को विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव स्थित खाखर टोला स्थित कुरियर अरविंद गंझु के घर से हुई बरामदगी। अमेरिकन मेड 30 एमआई यूएस रायफल, 0.315 बोर का बोल्ट रायफल व 2680 चक्र जिंदा कारतूस बरामद।

बबलू खान की रिपोर्ट