महुआडांड़ के औंराटोली गांव के समीप कालीकरण रोड किनारे बनी गड्ढा खतरे को कर रहे आमंत्रित,लोगों ने की प्रशासन से बनवाने की मांग।

0
515

महुआडांड़ के चैनपुर पंचायत औराटोली गांव के समीप कालीकरण रोड के किनारे रोड कटकर एक बड़ा गड्ढा बन गया है। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है।इस रास्ते में वाहनों समेत पैदल लोगों का आना जाना रहता है। ग्राम बराही, लुरगुमी, महुआटोली, करमखांड़ के लोग इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं।और मुख्य बाजार व प्रखंड मुख्यालय इसी रास्ते से आना जाना पड़ता है।इस संबंध औंराटोली गांव केरूडोल्फ खाखा,लादेन मिस्त्री,अजीत कुजूर, राजू मिंज, बसंत एक्का, हेमंत एक्का, अजीत एक्का आदि लोगों ने बताया कि यह कालीकरन रोड औराटोली से लेकर करकट तक बनाया गया है। हमारे गांव के समीप कालीकरण रोड कटकर रोड के बगल में बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। जिसके कारण हमेशा लोगों को इससे खतरा बना रहता है। वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के किनारे गाडवाल निर्माण कराया जाए। ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की