गोड्डा
प्रबोध सोरेन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा ने बोरियो विधान सभा अंतर्गत ग्राम नीमा कला ग्राम का दौरा किया। उन्होंने दौरा के दौरान जरूरतमंदों के बीच कुछ कंबल आवश्यक सामग्री का वितरण किया। साथ ही साथ गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए दौरा के दौरान उन्होंने गांव के गली गली को देखा तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लोगों को जानकारी दी। जिस पर ग्रामवासी ने काफी उम्मीद की तथा सोरेन की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की लोगों ने कहा ऐसे जनप्रतिनिधि का बोरियो विधान सभा में घोर भाव है। जो जन समस्याओं के सरोकार के लिए निस्वार्थ भाव से क्षेत्र का भ्रमण करते हैं ।सोरेन ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जो भी मदद मिल सकती है ,उसे धरातल पर उतारने का पूर्ण प्रयास करेंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा अगली दिशा कमेटी,गोड्डा की बैठक में नीमा कला की मूलभूत समस्याओं को जोरदार ढंग से रखेंगे ताकि नीमा ग्राम का कायाकल्प हो सके। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल दागे उन्होंने कहा वर्तमान विधायक द्वारा अपने इस कार्यकाल के एक वर्षों में एक सेंटीमीटर रोड का भी निर्माण नहीं हुआ, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बोरियो विधान सभा फिसड्डी की ओर अग्रसर है, लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम है ,आये दिन अपराध की घटनाएं होती रही है,स्थानीय प्रशासन में कोई पकड़ नही,तथा जल जंगल जमीन के नारे पर सत्ता में काबिज होने के बाद जल जंगल जमीन को बिचौलियों के माध्यम से बेचने के लिए वर्तमान राज्य सरकार उतावले हैं ।उन्होंने वर्तमान विधायकों पर पिछले 30 वर्षों से बोरियो विधान सभा को पीछे की ओर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा वर्तमान विधायक अपने विधियाकी कार्य छोड़ कर अपने हित कुटुम के माध्यम से राजमहल परियोजना में सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारी का कार्य कर रहे हैं। उन्हें जन सरोकार से कोई मतलब नहीं रहा । ग्रामीणों की मांगों को सोरेन ने संकलित कर यथासंभव कार्य संपादित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने राजमहल परियोजना को हिदायत दी हर छोटी मोटी काम के लिए स्थानीय थाना प्रशासन के माध्यम से लोगों को नाहक परेशान न करें स्थानीय लोग ने राजमल प्रबंधन को हमेशा सहयोग किए हैं और करते रहेंगे। परंतु राजमहल प्रबंधन पुलिसिया दमन के माध्यम से राजमहल परियोजना को चलाना चाहती है जो प्रतिकूल असर पड़ेगी।ग्रामीणों ने सोरेन को बताया की बसडीहा ग्राम को हिजुकितता” ग” मुस्लिम टोला के बगल में बसाया जा रहा है ।उनके बगल में थोड़ी भी जमीन शेष नहीं रह पा रही है ।फलतः मुस्लिम टोला के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो कभी भी और अशांति का माहौल बनने के लिए हो सकती है।सोरेन के साथ साथ जमाल अंसारी ,अशफाक अंसारी ,रफीक अंसारी, हकीम अंसारी, इकराम उल अंसारी इत्यादि चल रहे थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट