विधायक सरफराज अहमद पीड़ित परिवार से मिलने के साथ- साथ बेंगाबाद चतरो में चल रही विकाश योजनाओ का भी लिया जायजा,

0
426

गांडेय विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद सोमवार को देर शाम खुटरीबाद पहुंचे और मृतक अलाउद्दीन मियां के परिजनों से मुलाक़ात की। इस क्रम में उन्होंने परिजनों को ढांढस बढ़ाया और हर सम्भव का मदद का भरोसा दिया। जिसके बाद खुटरीबाद कब्रिस्तान में वह जनाजे के नमाज़ में शामिल हुए।

विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद के प्रयास से बेंगाबाद चतरो पथ का मरम्मती कार्य किया गया सुरु।विधायक डॉ सरफ़राज़ अहमद के प्रयास से बेंगाबाद चतरो पथ का मरम्मती कार्य शुरू किया गया। सोमवार की शाम ने विधायक ने स्वयं मरम्मती कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क काफी जर्जर स्थिति में था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पीएचडी विभाग के अधिकारियों से बात की ओर अविलंब सड़क मरम्मती कार्य आरम्भ करने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क की मरम्मती कार्य शुरू हो चुका है। कार्य पूर्ण हो जाने पर लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

इसके उपरांत विधायक ने विकाश कार्यों का भी ज़ायज़ा लिया।इस मौके पर मुखिया शमीम चपुआडीह के साथ कई अन्य गण्यमान्य लोग भी रहे मौजूद।

 

डिम्पल की रिपोर्ट।