झारखंड सरकार के द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत माल्हन कलस्टर में आठ क्लबों के सेनेटरी पैड बैंक का उद्घाटन एकमहुवा स्कूल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह झामुमो नेता शुभम कुमार गिरी एवम प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्री शुभम कुमार गिरी ने कहा की आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाओं का डंका बज रहा है, सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का भरपूर लाभ लेकर स्वयं को मजबूत बनाएं। कार्यक्रम का मंच संचालन सुमित्रा लकड़ा ने किया। इस मौके पर क्षेत्र समन्वयक ब्रह्मदेव प्रजापति ने तेजस्विनी परियोजना के विभिन्न योजनाओं के बारे में किशोरी युवतियों को बताया एवं क्षेत्र समन्वयक बीना देवी ने किशोरी युवतियों का उत्साह बढ़ाते हुए समाज में अपनी भागीदारी को और ज्यादा बढ़ाने को कहा। इस कार्यक्रम में मालहन क्लस्टर अंतर्गत आठों क्लब से आए हुए किशोरी युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलस्टर समन्वयक सुमित्रा लकड़ा, मंजू देवी, ज्योति कुमारी,गोपाल प्रजापति,सुमित कुमार, गौतम भगत, संदीप राम, दशरथ राम, युवा उत्प्रेरक सुनीता कुजुर, नीमुंती कुजूर, प्रमिला देवी, मानती कुमारी, उषा देवी, संध्या बाला इत्यादि अन्य उपस्थित थे।
बबलू खान की रिपोर्ट