एनएच-75 में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आयी महिला, मौके पर ही हो गयी दर्दनाक मौत, लाल रंजीत नाथ शाहदेव (बारी, एटे) की पत्नी मीणा देवी के रूप में हो रही है मृतका की पहचान……, घटना के बाद ट्रक हुआ फरार………, चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासंग उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप की घटना।