Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

मदर टेरेसा महिला स्वावलंबी समूह को धान अधिप्राप्ति केंद्र की मिली अनुज्ञप्ति निवर्तमान मुखिया ने किया उद्घाटन

गिरिडीह

मदर टेरेसा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा सामुदायिक विकास भवन धुरेता में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया।केंद्र का उद्घाटन निवर्तमान मुखिया तूफानी सिंह ने किया।बता दें कि पूरे प्रखण्ड में एक मात्र इसी महिला समूह को धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकृत किया किया गया है।संघ की अध्यक्ष नेहा कुमारी,सचिव सविता देवी एवं कोषाध्यक्ष रीना देवी हैं।इस सहकारी स्वावलंबी समूह से 125 कृषक जुड़े हैं। बतौर मुख्य अतिथि कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने कहा कि सरकार को धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसानों से धान क्रय एवं भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए।अंचल में किसानों का रजिस्ट्रेशन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों के धान का सही मूल्य मिले और उनकी कमाई बिचौलिए न खाने पाएं।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए निवर्तमान मुखिया तूफानी सिंह ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुरुआत देर से किया जा रहा है।कहा कि समय पर केंद्र को चालू करना चाहिए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा में भी देरी नही होनी चाहिए।प्रगतिशील कृषक लखन मण्डल ने कहा कि बिचौलिए धान किसानों से पहले ही औने पौने दाम में क्रय कर लेते हैं।इसकी जांच होनी चाहिए।कहा कि अनाधिकृत रूप से खुलेआम धान बिचौलिए खरीद रहे हैं।इससे किसानों को भारी नुकसान एवं सरकार को भी राजस्व की क्षति है।कार्यक्रम में कृषक अशोक कुमार राय,श्रीकांत कुमार सिन्हा,अजीत कुमार राय,दिनेश वर्मा,जन जन की आवाज़ के लखन मण्डल,अलाउद्दीन अंसारी,राजकुमार राय कृषक धनू यादव,रंजीत यादव,अर्जुन यादव,दिलावर अंसारी भाजपा नेता भरत मोदी,वार्ड सदस्य सहेश्वर यादव,समसुद्दीन अंसारी,शमशुल अंसारी सहित कई लोग थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post