Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

बेतला नेशनल पार्क पहुंचे लातेहार जिले के उपायुक्त अबु इमरान 

पर्यटन के क्षेत्र में बेतला को और किया जाएगा विकसित उपायुक्त अबु इमरान

बेतला

पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला में बीते शनिवार के देर शाम जिले के उपायुक्त अबु इमरान पहुँचे।और इस दौरान पलामू किला, कमलदह झील,केचकी औरंगा कोयल नदी के संगमतट आदि पर्यटन स्थलों की भ्रमन किए।वही नए और पुराने पलामू किला की शीर्ष गुबंद पर पहुँचकर विहंगम दृश्य का उपायुक्त ने जायजा लिया और पर्यटन के लिहाज से इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग द्वारा शीघ्र ही पलामू किले का सर्वेक्षण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि बेतला नेशनल पार्क को और भी विकसित किया जाएगा।साथ ही बेतला के अलावा जिले के कई पर्यटन स्थल उसे भी विकसित करने का काम किया जाएगा।बेतला नेशनल पार्क कोरोना काल से गत 10 महीनों से बन्द पड़ा है।उन्होंने कहा कि बेतला नेशनल पार्क खोलने के लिए राज्य सरकार से कोई दिशा निर्देश नही आता है तब तक पार्क नही खुलेगी।इस अवसर पर बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय,बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post