Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

31 जनवरी को चतरा में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह नई इबारत लिखेगी, सत्यानन्द भोक्ता।

30 जनवरी को पत्रकार सम्मान समारोह होगी , मंत्री

चतरा 29 जनवरी(मामून रशीद) जिले के राजद कार्यकर्ता सम्मेल एवं समागम समारोह 31 जनवरी को होगी। यह कार्यक्रम जिले की इतिहास में नई इबारत लिखेगी।उक्त बातें चतरा के राजद विधायक सह झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एंव कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा।

उन्हों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के नेताओं, शुभचिंतको, अभिभावकों एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में महा गठबंधन के राज्य एंव जिला के नेताओं एंव पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए नेवता दी गई है। यह कार्यक्रम चतरा मुख्यालय स्थित होटल सेलिब्रेशन इन के प्रांगण में आयोजित होगी।

इस दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश प्रभावित था। विकास कार्य पूरी तरह ठहर सा गया था। इसका असर चतरा में भी रहा।परंतु अब विकास कार्य 140 किलोमीटर की तेज़ रफ़्तार से होगी। चोरकारी पावर ग्रिड फरवरी से शरू होने की प्रबल संभावना है। शहरी क्षेत्रों में 24 घंटा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घण्टा बिजली उपलब्ध होगा। एनएच 99 संघरी घाटी जो पूरी तरह तहस नहस होगया है। फरवरी महीना से एन एच 99 में काम शुरू होगा। अप्रैल महीने तक पूर्ण करा लिया जाएगा। बाईपास के लिए भी सभी प्रकार की रूकावटें दूर कर ली गई है।चतरा वासियों को जाम वाली स्थिति से जल्द मुक्ति मिलेगा। इस के साथ जिले के विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान वर्ष 2021ई में कर लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में माननीय मंत्री ने कहा हेमंत सोरेन सरकार कहने पर नहीं करने पर विश्वास करती है। पिछले पांच वर्षों में बीजेपी ने जो किया वोह जगजाहिर है।

माननीय मंत्री ने कहा कि 30 जनवरी को 12 बजे से। राजद के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम मे जिले के प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

राजधानी न्यूज ब्यूरो चीफ बब्लू खान की रिपोर्ट चतरा से

Related Post