Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

9 फरवरी को जन संघर्ष समिति द्वारा जुलूस प्रदर्शन का आयोजन।

rajdhani news

केंद्रीय जन संघर्ष समिति के आह्वान पर 9 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र के सभी प्रखंड मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजन किया गया है ।जिसमें कृषि कानून के विरोध, नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करो ,मंडल डैम ठुढरमा डैम , बाध्य परियोजना, हाथी कॉरिडोर और इको सेंसेटिव प्रभाव में ग्रामीणों को सुविधा ने सुनिश्चित करने सहित 8 गांव का विस्थापन रद्द करने के लिए यह जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समिति के सलाहकार अनिल मनोहर महासचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर सहित अन्य सदस्य कुलदीप मिंज,मगदली , टोप्पो ,जीवंती बड़ा ,गोपाल खाखा आदि ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर जुलूस प्रदर्शन में शामिल हो। जुलूस प्रदर्शन शास्त्री चौक से निकल कर अनुमंडल कार्यालय महुआडांड़ में समाप्त होगी।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post