Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश, अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा

घाटशिला:-

घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा में गुरुवार को कपड़ा व्यवसायी विपिन तिहान की दूसरी पत्नी संत्वना तिहान (35) की पंखे से लटकी शव को पुलिस ने बरामद की है। शव का घुटना बेड से सटा हुआ था। इससे संदेहास्पद मौत प्रतीत हो रहा है। लेकिन शव जिस कमरे में संत्वना तिहान का शव पंखे से झुल रहा था उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

क्या कहते परिजन

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार संत्वना तिहान अपनी बड़ी बेटी द्वारा किसी लड़के से लगातार फोन पर बात करने से परेशान थी। मना करने पर भी जब बेटी नहीं मानी तो संत्वना ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

क्या कहते मृतका के पति

मृतका के पति विपिन तिहान ने बताया कि हमारी दूसरी पत्नी संत्वना तिहान अपनी बेटी की शादी जल्द करना चाहती थी। दो दिन पहले वे संत्वना के साथ घाटशिला के दाहीगोडा में बेटी की शादी करने के सिलसिले में लड़के वाले के घर गए थे। उनका और उनकी दूरी पत्नी के बीच किसी प्रकार का विवाद नही था। लेकिन पत्नी संत्वना तिहान ने फांसी लगाकर क्यों आत्म हत्या की कुछ नहीं कह सकते हैं ।

इधर, घटना की सूचना कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है ।

ये भी जाने

मृतका विपिन तिहान की दूसरी पत्नी थी। विपिन अपनी पहली पत्नी के साथ जमशेदपुर में रहा करते हैं। और संत्वना अपनी दो बेटियो के साथ घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा स्थित कान्वेंट स्कूल के समीप रहती थी।

क्या कहते पड़ोसी

आसपास के लोगों के अनुसार, बुधवार को भी संत्वना की अपनी बड़ी बेटी के साथ कुछ विवाद हुआ था। वहीं बेटी ने बताया कि सुबह मां ने उसे रोटी बनाने की बात कही और खुद एक कमरे में चली गई। रोटी बनाने के बाद जब बेटी ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद बेटी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखे से लटकती हूं संत्वना की शव मिला ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post