घाटशिला:-
टाकू चुनाव 2021 के महासचिव के प्रत्यासी घाटशिला कालेज के प्रोफेसर इंदल पासवान ने अपनी मनोफिसटो जारी कर दिया है । उन्होंने अपने मनोफिसटो के माध्यम से कहा है कि अगर हम चुनाव जितने है तो हमारी पहली प्राथमिकता होगी की हम विश्वविद्यालय शिक्षकों की समस्या को निदान कराएंगे जिसमें उन्होंने ने लिखा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की समस्या मुलतः तीन स्तरों से सम्बंधित है..
1. राज्य/सरकार के नीतियों से,
जैसे- ए जी पी, पी एचड इन्क्रिमेन्ट,
सेवा शर्तें, प्रोमोशन आदि।
इसके लिए राज्य व्यापी संघर्ष के साथ न्यायलय की भी मदद लेने की जरुरत पड़ेगी ।
हम वादा तो नहीं करते कि ये सारे समस्यायों से आपको निज़ात दिला दूँगा पर हाँ हम अपनी पूरी क्षमता से संघर्ष के सहभागी होंगे।
2. विश्वविद्यालय स्तरीय समस्याएं-
मेरी प्राथमिक कोशिश होगी वैसे सभी कार्यों एवं नीतियों में बदलाव की कोशिश करना जिससे हम शिक्षकों की गरिमा एवं सम्मान को आघात लगती है-
* किसी भी शिक्षक को मूल्यांकन के
लिए कॉपी ढोकर बस से घर ना लाने पड़े। या तो सेंट्रललाइज् इवैल्यूएशन हो या सभी को कार का भाड़ा दिया जाए कॉपी लाने और ले जाने के लिए।
एक यूनिवर्सिटी टीचर को बस भाड़ा देने से ज्यादा असम्मानित कार्य कुछ भी नहीं।
* टीचर्स और यूनिवर्सिटी अधिकारियो का टी ए – डी ए समान हो ।
* डी आर सी के लिए भी टी ए फिक्स हो और सभी शिक्षकों को समान रूप से मिले ।
* वाइवा के लिए भी उचित दर तैय हो।
*इवैल्यूएशन और फ्लाईङ् स्क़्वाएड का रेमुनरेशन उचित समय पे मिले।
* स्थानांतरण की निति पारदर्शी और न्यायपुर्ण हो।
* हमारी वेकेशन कम कर दिए गये वाबजूद इसके इ एल 3 ही मिलता है अतः इ एल 3 से 12 हो।
* हमारा पी एफ का पैसा इ पी एफ में अविलम्ब जमा हो।
* हमारे एसोसिएशन के लिए विश्वविद्यालय में एक परमानेंट कार्यालय हो और कॉलेज यूनिट के लिए कॉलेज में भी।
* कोविड से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यार्थियों को मदद करना होता है अतः सभी शिक्षकों को लैपटॉप नेट पैक का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया कराई जाए। ये वर्तमान समय की जरुरत भी है।
* विश्वविद्यालय स्तर् पर सभी शिक्षकों के लिए एक कल्याण कोष स्थापित करवाना ताकि किसी भी आकस्मिक स्तिथी में उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके।
* विश्वविद्यालय स्तर पर सभी शिक्षकों के लिए इंश्योरेंस की व्यवस्था का प्रयास जिसका प्रिमिएम ऐट सोर्स कट सके।
* वेलफेयर फंड की राशि को बढ़वाना
* वैसे सभी समस्याएं जो शिक्षकों के सम्मान और हित से जुड़ा हो उसके लिए पूरे ताकत से संघर्ष का भरोसा दिलाता हूँ।
3. महाविद्यालय स्तरीय समस्याएं-
* सभी महाविद्यालयों में हमारे शिक्षकों खासकर महिला और दिव्यांग साथियों के लिए उचित सैनिटेशन की व्यवस्था हो ताकि वो ससम्मान अपने कार्यों को सम्पादित कर सके।
* शिक्षकों के प्रत्येक मुसीबत में संघ उसके साथ खड़ा रहेगा ताकि वो विश्वास के साथ निर्भय होकर अपना दायित्व निर्वाह कर सके।
वैसे सभी कार्य के लिए संघ तत्पर रहेगा जिसे संघ के संज्ञान में लाया जाएगा।
संघर्षशीलता के वादे के साथ
घाटशिला कमलेश सिंह