महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन।

0
287

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला परिषद सदस्य व प्रमुख सहित अन्य जूरी सदस्यों के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना की सामाजिक अंकेक्षण कर गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान आम बागवानी में पौधे की आपूर्तिकर्ता पर खराब पौधे सप्लाई करने का आरोप लगा। जिस पर आपूर्तिकर्ता को खराब पौधे के बदलकर फिर से नए पौधे उपलब्ध कराने की बात जूरी सदस्यों के द्वारा कही गई। वही जनसुनवाई में यह भी बात खुलकर सामने आई कि जेएसएलपीएस संस्था द्वारा कहीं भी आम बागवानी के लिए लाभुकों को अब तक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है ।जिस कारण लाभुकों को आम बागवानी करने में काफी दिक्कत हो रही है ।जूरी सदस्यों द्वारा जेएसएलपीएस के सदस्यों को ट्रेनिंग देने के बात कहीं गई। वर्तमान में पूरे प्रखंड में मनरेगा के तहत 105 आम बागवानी संचालित हो रही है। जनसुनवाई में बीडीओ टुडू दिलीप,मनीना कुजूर, जोन वाल्टर तिर्की, अफसाना खातुन, रवि भगत सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक ,जेई उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की