Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

नवजात शिशुओं के बीच गर्म परिधान का वितरण

गिरिडीह

नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह के निदेशक श्री आयुष बगेड़िया एवं श्रीमती निहारिका बगेड़िया पिता डॉ दीपक कुमार बगेडिया के द्वारा आज मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई, सदर अस्पताल ,चैताडीह गिरिडीह में नवजात शिशुओं के बीच गर्म परिधान का वितरण किया गया। श्री आयुष बगड़िया ने प्रेस वार्ता में कहा कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में नवजात शिशुओं को अधिक देखभाल की जरूरत है तथा गर्म कपड़ों की भी जरूरत है। इसी कारण हम लोगों ने मातृत्व शिव शिशु स्वास्थ्य इकाई में जाकर नवजात शिशुओं के बीच क्रम वस्तुओं का वितरण किया।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post