महुआडांड़
जिले में संचालित विकास योजनाओं में व्ययहृत लघु खनिज सामाग्री के रॉयल्टी की राशि वेंडरो के द्वारा जमा नहीं करने पर उपायुक्त अबु इमरान पूरी तरह से सख्त हो गए हैं । उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने मनरेगा तथा अन्य विकास योजनाओं के लिए लघु खनिज सामग्री की आपूर्ति करने के पश्चात रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले वेंडरो को 10 दिनों के अंदर रॉयल्टी की राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा है l साथ ही इन वेंडरो से जीएसटी की राशि संग्रह हेतु राज्य कर उपायुक्त को भी सूचना पत्र के माध्यम से दी गयी है l उपायुक्त अबु इमरान ने 10 दिनों के अंदर रॉयल्टी की राशि जमा नहीं करने पर वेंडरो के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई करने की बात कही है। जिसमें महुआडांड़ से सीतराम प्रसाद, सफ्रुल खान, मो0 तनवीर अहमद,अमजद अंसारी सुभाष प्रसाद, सरिता जयसवाल, आदि वेंडरों का नाम शामिल है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की