चंपा से महुआडांड़ तक बंद रहे कालीकरण रोड पहुंची महुआडांड़ मुख्य बाजार तक, लोगों को हटाने पड़े अपनी दुकानें।

0
499

महुआडांड़

चंपा से महुआडांड़ तक कालीकरण रोड का कार्य कराया जा रहा है जो अब मुख्य बाजार तक पहुंच चुकी। लेकिन बाजार में काम करने में परेशानी को देखते हुए कार्य कर रहे कंपनी के द्वारा लोगों से बात कर आपसी सहयोग से रोड में पड़ रहे दुकानों को हटवाया गया। लोगों के सहयोग से कंपनी के लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर जो दुकानदारों के द्वारा रोड में छज्जा निकाल दिया गया था। उसी रोड के दोनों ओर से हटवाया गया।बाजार में जेसीबी मशीन चलने की वजह से दुकानदारों को कई घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ी।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की