Breaking
Mon. May 12th, 2025

महुआडांड़ में मेडिकेयर डेंटल क्लिनिक का एसडीओ डीएसपी तथा फादर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के नीचे मेडिकेयर डेंटल क्लिनिक का बुधवार को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीओ नीत निखिल सुरीन विशिष्ट अतिथि डीएसपी रतीभान सिंह तथा फादर दिलीप के द्वारा सीता काटकर किया गया। इससे पूर्व मेडिकेयर डेंटल क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉक्टर शम्स रज़ा के द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने कहा कि इस तरह से महुआडांड़ डेंटल क्लीनिक का खुलना अच्छा है लोग इस डेंटल क्लिनिक से लाभान्वित होंगें, लोगों को दांत से संबंधित बीमारियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वही मेडिकेयर डेंटल क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉक्टर शम्स राजा ने कहा कि हमारे यहां आधुनिक एवं कंप्यूटराइज मशीन द्वारा दांत के हर प्रकार का इलाज किया जाता है।जैसे डेंटल एक्सरे निटराल ओरल कैमरा, दांत निकालना, मसाला भरना, टेढ़े मेढ़े एवं बाहर निकले दांत को सीधा करना, कंप्यूटराइज मशीन से दांत एवं पायरिया मसूड़ों की सफाई एवं डेंटल ब्लीचिंग करना, बत्तीसी व फिक्स दांत लगाना, जबड़े की टूटी हड्डी का इलाज, बच्चों के दांतो संबंधित इलाज,व दांत से जुड़ी सभी प्रकार का इलाज हमारे यहां किया जाता है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी आईआरबी कमांडेड रविंद्र कुमार कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष मजहर खान, डॉक्टर ए कुमार डॉक्टर रोहित कुमार डॉक्टर एम आलम डॉ एस के शाह डॉक्टर असगर हुसैन डॉक्टर संजू कुमारी, प्रभाकर कुमार मिश्रा राजेंद्र यादव गुड्डा जी मोहम्मद अबदाल मोहम्मद इरफान, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post