घाटशिला:-अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी हाे गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 3 लोगों को गंभीर स्थिति को देख एमजीएम रेफर कर दिया गया एवं एक को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया।
पहली घटना
तिलाबनी के रमेश मुर्मू (23) व सागेन मुर्मू (15) बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रमेश के सिर व पैर में चोट लगी है। वहीं सागर के बाएं पैर की जांघ व शरीर के अन्य भागों में चोट आई है। घायलों को डॉ. प्रशांत प्रिय ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया।
दूसरी घटना
नरसिंहगढ़ मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर हुई जिसमें धालभूमगढ़ से काम कर नरसिंहगढ़ घर जा रही सबरी नमाता (60) व रवि महापात्र (25) अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें सबरी नामाता के दोनों हाथ में गंभीर चाेट आई है। लोगों ने भाग रहे बाइक सवार को पकड़ने के लिए दौड़ाया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखाैरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद सबरी को एमजीएम रेफर कर दिया।
घाटशिला कमलेश सिंह