कई मांगों काे लेकर वीसी से मिला छात्राें का प्रतिनिधिमंडल

0
482

घाटशिला:घाटशिला काॅलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दशमत मुर्मू के नेतृत्व मेें छात्राें का प्रतिनिधिमंडल केयू वीसी डाॅ. गंगाधर पांडा व डीएसडब्लू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कालेज के विभिन्न मांगें वीसी के समक्ष रखी, जिसमें घाटशिला कॉलेज घाटशिला में स्नातकोत्तर के हिंदी विभाग में सीट बढ़ाने, विगत दिनों पीजी विभाग के इतिहास विभाग में सेमेस्टर 4 के परिणाम में आधे से अधिक विद्यार्थियों को फेल करने, जिसमें विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा लेने की मांग की। केयू के पीजी-यूजी में ऑनलाइन नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की।

केयू छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़ ने वीसी से कहा कि केयू की स्थापना हुए 11 वर्ष हो गए, पर विवि की स्थिति दयनीय है। विभिन्न मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं को बार-बार विवि आना पड़ता है। इससे विद्यार्थियाें काे परेशानी होती है। इसी बीच टाटा कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष उदय मुर्मू ने कहा- विद्यार्थियाें के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। मौके पर सुराई मुर्मू, मो. अख्तर, भीमसेन मुर्मू, पोमा थे।

घाटशिला कमलेश सिंह