Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

कुंभकार प्रगतिशील समिति ने बांटे कंबल

जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करते कुंभकर प्रगतिशील समिति एवं माटी कला भवन घाटशिला के सदस्य

घाटशिला :-कुंभकर प्रगतिशील समिति एवं माटी कला भवन घाटशिला के सौजन्य से रविवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। कंबल वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा की समिति और माटी कला भवन के संयुक्त प्रयास से आमाईनगर ऊपरबांधा कदमडीह के जरूरतमंद वरिष्ठ जनों के बीच एक सौ कंबल का वितरण की गई। समय-समय पर कुंभकार बहुल गांव में जरूरत अनुसार समिति के तत्वावधान में सामग्रियों का वितरण किया जाता रहा है। माटी कला भवन में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में रहने का व्यवस्था की गई है शिक्षा को आगे लेकर जाने के लिए समिति हमेशा प्रयासरत है ।

मौके पर साधु चरण पाल, उपेंद्रनाथ भकत, हेमंत कुमार भकत, अनिल कुमार भकत, डॉक्टर मिहिर कुमार भकत, राजश्री भकत, धीरज भकत, राहुल भकत, जयंत बेरा, सागर भकत ,बलराम भकत, तापस भकत, नंदन कुंडू, हरप्रसाद भकत ,कौशिक भकत मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post