Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

” तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा ” , नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर जमशेदपुर गुरु नेटवर्क और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

कल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मतिथि एवं जमशेदपुर गुरु के द्वितीय सालगिरह के अवसर पर कल रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी के सदस्यों ने जमशेदपुर गुरु के सदस्यों के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इसमे पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संजीव सरदार जी भी उपस्थित थे और उन्होंने सारे रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाया एवं युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

जमशेदपुर गुरु नेटवर्क के 2 साल पूरा होने के मौके पर जमशेदपुर गुरु ने रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी और Cell Villa के साथ मिलकर धातकीडीह स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। जमशेदपुर गुरु शहर का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ डिजिटल नेटवर्क है। कैम्प में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रक्तदान किया। कैम्प ने 50 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया । इस मौके पर जमशेदपुर गुरु की और से गौतम , उत्तम , जयदीप, विश्व विजय , संतोष , राज, शिवम, निखिल, अविनाश औऱ रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी की तरफ़ से अध्यक्ष हर्षित अग्रवाल , शेखर सिंह , अनिशा, प्रिया, गोपाल, माहादेवन, निखिल, ऋषु आदि उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील zone 5 , RID 3250 हमेशा से वैलफेयर ट्रस्ट चलाते आया है जो कि इंटरनेशनल लेवल पर कार्य करता है । बता दें आए दिन यह क्लब आम जनो के हित में कार्य करता हुआ पाया जाता है । वही बात करें जमशेदपुर गुरु नेटवर्क की तो यह आम जनो को फेसबुक द्वारा जमशेदपुर से अप-टू-डेट रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । वही कल रक्तदान करने के बाद जमशेदपुर गुरु नेटवर्क तथा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ स्टील द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों में प्रमाण पत्र, मास्क , फल एवं ब्लड वौरियर पहचान पत्र आदि का वितरण किया गया ।

-Rajdhani News
-Rotaract club of steel city
-Jamshedpur guru network
-Because we can

Related Post