भाजयुमो ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस।

0
326
सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समीप स्वच्छता अभियान चला कर किया माल्यार्पण

स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को किया सम्मानित।

सिमरिया- भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आज शनिवार को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाया गया।ये कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक केशरी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पलामू प्रमंडल प्रभारी श्री निवास शर्मा, जिला प्रभारी श्री अधिराज नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष श्री *अशोक शर्मा,* प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्री सुभाष सिंह, शामिल हुवे। उपस्थित अतिथियों का अभिषेक केशरी और हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से माला पटा गमछा देकर चतरा में स्वागत किया।उसके बाद नेताओं का काफिला सिमरिया पहुंचा जहां सिमरिया में भी युवा नेता अंकित सिंह,मारुति नंदन और रविन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और मोटरसाइकिल रैली के शक्ल में देलहो से सिमरिया ले कर युवा कार्यकर्ता पहुंचे। तत्पश्चात सिमरिया चौक पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया फिर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया।उसके बाद स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत दुर्गादत्त पाठक के पुत्र श्री रामविनित पाठक जी और दिवंगत मंगर गंझू के पुत्र घुजा गंझू जी को शॉल माला देकर सम्मानित किया।मौके पर प्रमंडल प्रभारी श्री निवास शर्मा ने कहा कि स्वंत्रता सेनाओं को याद करना और उन्हें सम्मान देना गौरव की बात है और ये काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है भाजपा के ही ऐसे संस्कार हो सकते हैं।वहीं जिला प्रभारी अधिराज नारायण सिंह ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को भाजयुमो पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है पराक्रम दिवस के अवसर पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित की जाएगी जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ता रक्त दान कर सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिमरिया से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य हिमांशु गुप्ता, सिमरिया मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह,युवा नगर अध्यक्ष नीरज सोनी, नगर महामंत्री जितेंद्र पांडेय,संजय प्रजापति,अभिषेक कांस्यकर, सिमरिया से अंकित सिंह, रविन्द्र ठाकुर, मारुति नंदन,महेंद्र सिंह,भाजयुमो जिला पदाधिकारी अविनाश मिश्रा, दीपक शर्मा,टंडवा युवा मंडल अध्यक्ष विकास मालाकर,सौरभ राणा, विक्की गुप्ता, आनंद कुमार,रणधीर दास,आदित्य सिंह,सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुवे।