Sat. Sep 14th, 2024

स्टेशन टोली के नागरिक हिंडाल्को की मनमानी से परेशान

लोहरदगा स्टेशन टोली के समीप हिंडाल्को अनलोडिंग स्टेशन की बाउंड्री पिछले लगभग 3से 4 वर्षों में दो बार गिर चुकी है! जिसके कारण एक व्यक्ति घायल भी हुआ था! अब पुन:उस बाउंड्री को बनाया जा रहा है !किंतु अनलोडिंग स्टेशन के पानी की निकासी के लिए बाउंड्री के नीचे बड़े-बड़े छेद करके पानी की निकासी पीसीसी सड़क पर होगी और वह पानी स्टेशन टोली के नागरिकों के घर की ओर जाएगा !ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि हिंडाल्को अपने बाउंड्री के अंदर से नाली बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था दूसरी तरफ करें! क्योंकि पानी की निकासी अगर स्टेशन टोली की तरफ होगी तो लोग पानी और मिट्टी के बीच से आएंगे और जाएंगे !जिसके कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी होगी! किंतु हिन्डाल्को का काम करा रहे ठेकेदार के द्वारा यह कहा गया कि पानी इधर ही निकलेगा क्योंकि हिंडाल्को का यही आदेश है! और ग्रामीणों को धमकाया भी गया! इस पर ग्रामीणों में काफी रोष है! प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए!

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post