पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल के बोरवेल संचालकों की बैठक हुसैनाबाद स्थित लक्ष्मण सिंह के आवास पर हुई। बोरिंग का रेट तय किया गया। 5 इंच बोरिंग एक सौ रुपए और 6 इंच का 110 रुपए प्रति फिट,5 इंच 10 किलो का केसिंग 220 रुपए प्रति फिट और 6 इंच केसिंग 280 रुपए प्रति फिट तय किया गया। बैठक में हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सभी संचालक उपस्थित थे। संचालकों ने बताया कि यह रेट शनिवार 23 जनवरी से लागू होगा। उन्होंने बताया कि जो संचालक नियम का पालन नहीं करेंगे उनपर अर्थदंड लगेगा।