Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

CHANDWA चंदवा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 54 ग्रामीणों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का हुआ वितरण

86 लोगों को कोबिड की सेंपलिंग ली गई

चंदवा:कामता पंचायत के मलेरिया जोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम चटुआग में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 54 परिवारों के बीच सीएचसी के एमटीएस सूपरवाईजर कृष्णाकांत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, मुखिया पति नरेश भगत के हाथों नि:शुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है, वहीं उपस्थित 86 ग्रामीणों को कोबिड की सेंपलिंग ली गई है, एमटीएस सूपरवाईजर कृष्णाकांत कुमार, फर्मासिस्ट अफरोज अहमद, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, विकास रंजन ने बताया कि मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर मच्छरदानी बांटी जा रही है, उन्होंने मच्छरदानी की खासियत के बारे में बताया कि उसमें दवाएं हैं, जिसके संपर्क में आते ही मच्छर मर जाते हैं, तीन साल तक इस मच्छरदानी का उपयोग किया जा सकता है, मच्छर दानी का उपयोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जानकारी दी, आगे बताया कि मच्छरदानी इसलिए वितरण किया जा रहा है ताकि मच्छर से होने वाले मलेरिया जैसे बीमारियों से लोग बच सकें, मच्छरदानी वितरण का मुख्य उद्देश्य गांव और प्रखंड को मलेरिया मुक्त बनाने का है।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post