Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ में विगत चार-पांच माह से वृद्धों को नहीं मिला है वृद्धा पेंशन।

महुआडांड़

महुआडांड़ 4-5 माह नहीं मिल पाया है बृद्धा पेंशन, लोग पहुंचे प्रखंड सह अंचल कार्यालय। बीडीओ व सीओ ने कहा राशि निर्गत हो चुकी है,4 दिनों के उपरांत सभी के खाते में आ जाएगा पैसा।

महुआडांड़ विगत चार-पांच माह से विधवा पेंशन नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर वृद्ध असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर शनिवार को कई वृद्ध महिला एवं पुरुष प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और अपनी बात रखी।

पेंशन की राशि हो गई है निर्गत।

सभी की बात सुनते हुए महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी वह प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप ने कहा कि वृद्धा पेंशन का पैसा निर्गत हो चुका है, कुछ लोगों का पेंशन उनके खाता में जा चुका है वही जिन लोगों का पेंशन नहीं चढ़ा है उन लोगों का वृद्धा पेंशन लगभग 4 दिनों में सभी के खाते में आ जाएगा। आप सभी निश्चिंत रहें सभी को जितना माह का भी पेंशन बाकी है सभी एकमुश्त आ जाएगा।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post