Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

डॉ अजय कुमार विचार मंच का वार्षिक मिलन सह बनभोज संपन्न 

डा अजय कुमार विचार मंच के मिलन सह बनभोज में शामिल लोग।

घाटशिला:-प्रखंड के बुरुंडीह डैम में गुरुवार को पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार विचार मंच की ओर से बनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अमित राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि राजनीति के भाषा में आम जनता का सेवा ही सर्वोपरि है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द घाटशिला विधानसभा का पदयात्रा करेंगे एवं जनता की समस्या को सुनेंगे।

वर्तमान में केन्द्र में भाजपा की सरकार किसान एवं जनविरोधी है। पंजाब एवं हरियाणा के किसान के घरों पर स्कार्पियो एवं बोलेरो लगा रहता है । पंजाब एवं हरियाणा के किसान संपन्न है। जबकि बिहार के किसानों को साईकल तक भी नसीब नहीं होता है। क्योंकि वहां पर बिहार में पिछले 14 वर्षों से msp लागू है जिस कारण आज भी बिहार के किसान आज भी ग़रीब है । साथ ही उन्होंने कहा कि घाटशिला में पदयात्रा कर जनता की समस्या सुनेंगे। एवं समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे एवं नहीं हूआ तो आन्दोलन करेंगे।

मौके पर आनंद बिहारी दूबे, सागेन पुरति, तपन माड़ी, सराधना सिंह, रामजीत राम, जसई माड़ी, हरिहर प्रसाद, आदि ने समारोह को संबोधित किया। मौके पर मतिता सुंडी, रसराज भकत, रेणुवाला महतो, सुभाष महतो, लाल मोहन सिंह, आकाश सीट, शंकर बेहरा, सुमन महतो, नासीर अहमद समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post