धुरैता पंचायत अंतर्गत ग्राम नईटाँड़ के लिए जमुआ विधायक केदार हजरा के पहल पर उपलब्ध कराए गए 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गुरुवार को भाजपा हीरोडीह अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। प्रदीप सिंह ने उक्त अवसर पर मोदी सरकार के विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दिया। कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति जमुआ के कर्मठ,ऊर्जावान विधायक दृढ़प्रतिज्ञ है। भाजपा झारखण्डधाम मंडल अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है । विरोधी मुद्दाविहीन हो गए है। नया ट्रांसफार्मर लग जाने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए विक्रम कुमार गुप्ता,भोला पासवान, गौरव सिन्हा, जनार्दन दास,हुसैन अंसारी,सलीम अंसारी,नासिर अंसारी,मौलाना अल्लाउद्दीन अंसारी ने विधायक व हीरोडीह मंडल अध्यक्ष के प्रति आभार ब्यक्त किये । उक्त अवसर पर दर्जनाधिक भाजपा कार्यकर्ता,विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।