इंदिरा चौक चंदवा में दोपहिया वाहनों का जांच किया गया। 

0
453

चंदवा- थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक चंदवा में दिनांक 21/01/21 दिन गुरुवार को 26 जनवरी 2021 को देखते हुए। थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के निर्देश पर जवानों के साथ राजीव कुमार भगत एसआई के द्वारा इंदिरा गांधी चौक चंदवा में दो पहिया वाहन का सघन जांच किया गया।इस जांच के क्रम में खबर लिखे जाने तक लगभग 30 दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांचोपरांत छोड़ दिया गया।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट